MotoGP Noida: सुपर बाइक रेस के दीवानों को 11 रूट से मिलेगी शटल बस, जानें मेट्रो-बसों और कैब का आसान रास्ता

Sandeep Bhardwaj
Sep 19, 2023

कब से कब तक है आयोजन?

भारत में मोटोजीपी की रेस का आयोजन 22 से 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा. इस रेस को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

मोटोजीपी रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है.

Delhi NCR के लोगों के लिए इन रूटों पर चलेंगी बसें

दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्‍ली समेत कई शहरों से शटल बसें भी चलेंगी. इन बसों का किराया 600 रुपये से लेकर 1000 तक है.

रूट-2

कनॉट प्लेस, एनडीएमसी, कनॉट प्लेस, अक्षरधाम, नोएडा सिटी सेंटर, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-3

नेहरू प्लेस, बॉटनिकल गार्डन, परी चौक मेट्रो स्टेशन, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-4

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, अक्षरधाम, नोएडा सिटी सेंटर, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-5

बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 52, परी चौक मेट्रो स्टेशन, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-6

सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन, परी चौक मेट्रो स्टेशन बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-7

डीएलएफ मॉल, नोएडा सिटी सेंटर बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-8

एयरोसिटी (गुड़गांव) हौज खास, नोएडा सिटी सेंटर, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-9

झंडेवालान एनडीएमसी (सीपी), अक्षरधाम, नोएडा सिटी सेंटर, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-10

इफ्को चौक मेट्रो, छतरपुर मेट्रो, डीएलएफ साकेत, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

रूट-11

ओल्ड फ़रीदाबाद मेट्रो स्टेशन, बदरपुर मेट्रो स्टेशन, बॉटनिकल गार्डन, बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट

VIEW ALL

Read Next Story