हम सभी हमेशा प्याज़ के छिलकों को फेंक देते है लेकिन क्या आप जानते है , ये बालों के लिए वरदान है
आजकल सभी बालों की समस्या जैसे सफ़ेद होना , झड़ना , टूटना और पतला होना ये आम बात सी हो गई है लेकिन आप छोटी चीज़ों से अपने बालों को मजबूत बना सकते है
आइये जानते है बालों की मजबूती के लिए हम प्याज़ के छिलके का इस्तेमाल किस तरह कर सकते है.
प्याज़ के रस की तरह ही प्याज़ की छिलके भी उतना ही फायदा करते है , अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आप इसे उबाल कर इसके पानी का इस्तेमाल जरूर करें.
कई बार प्याज़ का रस लगते समय हमारी आँखों में पानी आने लगता है , या जलन होने लगती है इसलिए आप प्याज़ के छिलके के पानी को अपनी स्कल्प पर लगाएं कुछ ही दिनों में आपको फ़र्क़ दिखाई देने लगेगा.
आप प्याज़ के छिलके से डाई बनाकर अपनेबालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकती है इसके लिए आपको छिलको को अच्छी तरह रोस्ट करके पीस लेना है फिर इसमें तेल या एलोवेरा डाल कर अपने बालों में अप्लाई करना है
इसके फायदे अनगिनत है इसके रस से मसाज करने पर आपकी स्कल्प का ब्लड सेर्कुलशन इस्थिर रहता है जिससे आपको बालों की अच्छी ग्रोथ मिलती है , प्याज़ से ज्यादा इसके छिलकों में पोषक तत्व होते है , इसके नियमित उपयोग से आप आसानी से अच्छे बाल पा सकती है