एक ऐसा देश जहां होती है मकड़ियों की बारिश ! नजारा देखकर डर जायेंगे आप

Zee News Desk
Oct 16, 2023

spider falling from sky

आपने कई बार पानी की बारिश और बर्फ की बारिश के बारे में सुना होगा कभी आपने मकड़ी की बारिश के बारे में सुना है ?

एक ऐसी जगह है जहां पर आसमान से मकड़ी की बारिश होती है.

ये बात आपको सुनकर बहुत अजीब लगेगी पर एक देश ऐसा है जहां पर ऐसा होता है.

ये बात सुनकर आपको जादुई और चमत्कारी लगेगी पर ऐसा होता है.

california san francisco

सैन फ्रांसिस्को में एक ऐसा नज़ारा देखा गया है , यहां पर आसमान से मकड़ी के जाल जैसी कोई चीज़ गिरती है.

इन मकड़ी के जाल में सैकड़ो मकड़ी थी जिसे देखकर वहा के लोग डर गए था.

एक रिसर्च में मुताबिक उन जालों में मकड़ी के छोटे छोटे बच्चे थे जिन्हे मकड़ी सुरक्षित रखती है

ऐसा इसलिए होता है क्योकि ये हज़ारो की संख्या में पेड़ से नीचे आती है , इसी वजह से ये सड़को और घर पर भी आ जाती हैं

VIEW ALL

Read Next Story