आपने कई बार पानी की बारिश और बर्फ की बारिश के बारे में सुना होगा कभी आपने मकड़ी की बारिश के बारे में सुना है ?
एक ऐसी जगह है जहां पर आसमान से मकड़ी की बारिश होती है.
ये बात आपको सुनकर बहुत अजीब लगेगी पर एक देश ऐसा है जहां पर ऐसा होता है.
ये बात सुनकर आपको जादुई और चमत्कारी लगेगी पर ऐसा होता है.
सैन फ्रांसिस्को में एक ऐसा नज़ारा देखा गया है , यहां पर आसमान से मकड़ी के जाल जैसी कोई चीज़ गिरती है.
इन मकड़ी के जाल में सैकड़ो मकड़ी थी जिसे देखकर वहा के लोग डर गए था.
एक रिसर्च में मुताबिक उन जालों में मकड़ी के छोटे छोटे बच्चे थे जिन्हे मकड़ी सुरक्षित रखती है
ऐसा इसलिए होता है क्योकि ये हज़ारो की संख्या में पेड़ से नीचे आती है , इसी वजह से ये सड़को और घर पर भी आ जाती हैं