गाजियाबाद में सुरेश रैना का आलीशान बंगला, करोड़ों की कीमत, विदेश में शानदार होटल

Rahul Mishra
Sep 10, 2024

सुरेश रैना

सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को यूपी के छोटे से शहर मुरादनगर में हुआ था.

भारत के लिए खेले

सुरेश रैना ने भारत के लिए 30 जुलाई 2005 को अपना पहला मैच खेला था.

कुल मैच

भारत के लिए खेलते हुए सुरेश रैना ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 322 मैच खेलें हैं.

संन्यास

सुरेश रैना ने भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी के साथ संन्यास की घोषणा 15 अगस्त 2020 को किया था.

कहां रहते हैं

फिलहाल सुरेश रैना गाजियाबाद के पॉश इलाके में राज नगर में स्थित आलीशान बंगले में रहते हैं.

कीमत

उनके बंगले की कीमत तकरीबन 18 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा रैना का एक बंगला लखनऊ में भी है.

डेकोरेट

गाजियाबाद का उनका बंगला बड़े ही शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है.

खासियत

इस बंगले में वर्क आउट करने के लिए जिम और गार्डन के साथ एक स्पेशल थियेटर रूम भी है.

विदेश में होटल

इसके साथ ही सुरेश रैना का एमस्टर्डम में एक फेमस रेस्तरां भी है.

परिवार

सुरेश रैना के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे और माता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story