आईएएस अधिकारी बनने से पहले दिव्या लंदन में नौकरी करती थीं. इसके बाद साल 2012 में उन्होंने सेल्फ स्टडी करके यूपीएसी की परीक्षा पास की.
श्रीमती दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर के 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इस समय वे मीरजापुर की जिलाधिकारी है.
मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनने से पहले दिव्या मित्तल यूपी के संत कबीर नगर जिले की डीएम थीं.
दिव्या मित्तल ने साल 2012 में यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 68 हासिल की थी.
यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले दिव्या मित्तल ने आईआईटी आईआईएम की परीक्षा भी पास की थी.
आईएएस अधिकारी बनने से पहले दिव्या मित्तल ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद दिव्या मित्तल ने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किया.
आईएएस अधिकारी बनने से पहले दिव्या मित्तल ने लंदन में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की थी.
आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल ने गगनदीप सिंह से शादी की है. गगनदीप सिंह भी एक आईएएस अधिकारी हैं.
दिव्या मित्तल युवाओं को भी सिविल सेवाओं के प्रेरित भी करती हैं. दिव्या यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स भी देती हैं.