रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आप सभी लोग जानते होगें, इस धारावाहिक से उन्होंने सबके दिलों में जगह बनाई थी.
पर क्या आप दीपिका चिखलिया की प्रेम कहानी के बारे में जानते है. ये पहली बार हेमंत टोपीवाला से कब मिली थी.
दीपिका चिखलिया एक को एक फिल्म में काम कर रही थी. दीपिका को उस फिल्म में एक काजल ब्रांड का विज्ञापन करना था.
जिस दिन उस विज्ञापन की शूटिंग होनी थी उस दिन काजल बनाने वाली उस कंपनी के मालिक का बेटा हेमंत टोपीवाला भी वहां शूटिंग देखने आया.
उस दिन पहली दफा दीपिका चिखलिया की मुलाकात हेमंत टोपीवाला से हुई. पहले दिन तो इनके बीच सिर्फ हाय-हैलो और करियर को लेकर कुछ बातें हुई.
फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इन दोनों की काफी दिनों तक कोई मुलाकात नहीं हुई फिर काफी दिनों बाद साल 1991 में एक फैमिली फ्रेंड के ज़रिए एक दफा फिर से दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला एक-दूजे से मिले.
यहां पर दीपिका चिखलिया ने हेमंत से अपने दिल की बात कह दी. दीपिका ने फैसला किया कि वो हेमंत टोपीवाला को अपना जीवनसाथी बनाएंगी.
हेमंत टोपीवाला ने भी अपने घरवालों को खबर दे दी थी कि वो रामायण की सीता को उनकी बहू बनाना चाहते हैं.
उसी साल 22 नवंबर को धूमधाम से दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला जी की शादी हो गई. इनकी शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की थी.
दीपिका चिखलिया ने रामायण के बाद कई टीवी शोज किए हैं, जिसमें रामानंद सागर का सीरियल विक्रम और बेताल, दादा दादी की कहानी, लव कुश, द स्वोर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान अन्य इस लिस्ट में शामिल हैं.
दीपिका चिखलिया ने साल 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
इसके बाद 'भगवान दादा' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989), 'खुदाई' (1994), 'चीख' (1986),'रात के अंधेर में' (1987) और 'नांगल' (तमिल, 1992) जैसी फिल्मों इस लिस्ट में शामिल हैं.