दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन गाजियाबाद से शहीद स्थल स्टेशन से दिल्ली के रिठाला तक चलती है.
इस लाइन के विस्तार हो जाने से यह अब गाजियाबाद के शहीद स्थल स्टेशन हरियाणा के कुंडली तक चलेगी.
उत्तर प्रदेश को हरियाणा से जोड़ने वाला पहले मेट्रो कॉरिडोर होगा.
यह मेट्रो का कुल मिलाकर अब तक चौथा विस्तार है.
शुरूआत में विस्तार होने पर मेट्रो के छोटे मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.
विस्तार होने के बाद यहां पर चार कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी.
इसके पीछे का कारण निर्माण के बाद ट्रैफिक की जरूरतों को पूरा करना है.
इस विस्तार में कुल लागत तकरीबन 6230 करोड़ रुपये की आएगी.
रेड लाइन का पहला खंड तीस हजारी से शाहदरा तक था. इसकी शुरूआत 25 दिसंबर 2002 को हुई थी.