यूपी से डायरेक्ट हरियाणा तक मेट्रो, गाजियाबाद से गुरुग्राम तक जाम का झाम खत्म

Rahul Mishra
Sep 07, 2024

रेड लाइन

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन गाजियाबाद से शहीद स्थल स्टेशन से दिल्ली के रिठाला तक चलती है.

विस्तार

इस लाइन के विस्तार हो जाने से यह अब गाजियाबाद के शहीद स्थल स्टेशन हरियाणा के कुंडली तक चलेगी.

पहला कॉरिडोर

उत्तर प्रदेश को हरियाणा से जोड़ने वाला पहले मेट्रो कॉरिडोर होगा.

चौथा विस्तार

यह मेट्रो का कुल मिलाकर अब तक चौथा विस्तार है.

छोटे स्टेशन

शुरूआत में विस्तार होने पर मेट्रो के छोटे मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

चार कोच

विस्तार होने के बाद यहां पर चार कोच वाली मेट्रो चलाई जाएगी.

कारण

इसके पीछे का कारण निर्माण के बाद ट्रैफिक की जरूरतों को पूरा करना है.

लागत

इस विस्तार में कुल लागत तकरीबन 6230 करोड़ रुपये की आएगी.

पहला खंड

रेड लाइन का पहला खंड तीस हजारी से शाहदरा तक था. इसकी शुरूआत 25 दिसंबर 2002 को हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story