हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.
इस दिन सभी लोग माता लक्ष्मी, धनपति कुबेर के साथ-साथ देवताओं की पूजा करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से धन और वैभव की वर्षा होती है.
जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़ पहने. मंदिर की सफाई करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
उसके बाद चौकी पर मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और कुबेर जी की मूर्ति रखें. उनके आगे दीपक जलाने के बाद चंदन का तिलक लगाएं. फल और मिठाई का भोग लगाएं.
भोग लगाने के बाद आन अपनी श्रद्धा के अनुसार दान करें. सबके बाद आरती के साथ कुबेर जी के 'मंत्र ओम ह्रीं कुबेराय नमः' का 108 बार जाप करें.
धनतेरस की शुरूआत 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से होगी. तो वहीं इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे पर होगा.
धनतेरस 2024 में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर रात को 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
29 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से लेकर 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक आप धनतेरस के शुभ मुहूर्त में सोना खरीद सकते हैं.
धनतेरस की तिथि में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 32 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 15 मिनट तक है.
यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.