गणेशजी के इस मंत्र का जाप- ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये, वरवरद सर्वजनं में वशमानाय स्वाहा
ॐ गं गणपतये नम:
ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं
ॐ वक्रतुण्डाय हुं।
ॐ हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये वरवरद सर्वजन हृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा
ॐ गणेशं ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नम: फट्।
श्री गणेशजी की कृपा से बुद्धि की प्राप्ति होती है.
विद्या, धन प्राप्ति और जीवन के समस्त मंगल कार्य के लिए जरूर गणेशजी की आराधना करें.
दिवाली पूजन में लक्ष्मी जी के साथ गणेश की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा गणेश यंत्र भी आप घर लेकर आ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.