इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को है. इसे धन्वंतरि जयंती और त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है.
धनतेरस के दिन के बाद दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है. इस दिन धन और सुख-समृद्धि के लिए कई उपाय किए जाते हैं.
इन्हीं में से एक है धनिया का उपाय, जिसे बेहद कारगर माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
धनतेरस पर धनिया के बीज खरीदें. इनको दिवाली पर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इनको घर के बगीचे में बो दें. मान्यता है कि इससे जो धनिया निकलती है, उससे खुशहाली और समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन्वंतरि देव के सामने सूखी धनिया रख दें. इसे गोवर्धन पूजा पर लेकर गमले में लगा दें. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर साबुत धनिया खरीदकर घर लाएं. इसके मां लक्ष्मी और धन्वंतरि देव को अर्पित कर दें और मनोकामना करें.
थोड़ा सा धनिया निकालकर बाकी को घर में कहीं पर मिट्टी में दबा दें. बचे धनिये को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से बरकत होती है.
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. इसकी सत्यता-सटीकता का दावा जी न्यूज नहीं करता है.