salad benefits

सलाद खाने वाले हर इंसान को खीरा पसंद ही होता है. जीभ का स्वाद बढ़ाने स्वाद के साथ साथ यह शरीर के लिए भी बहुत पौष्टिक होता है.

Zee Media Bureau
Nov 06, 2023

kheere ke fayde

खीरे में विटामिन के, सी के साथ ही कई और महत्त्वपूर्ण मिनरल्स भी होते हैं.

खीरे के छिलके का फायदा नहीं जानते

हर कोई खीरे को किसी न किसी रूप में खाता है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लगभग 90% लोगों को खीरा खाने का सही तरीका नहीं पता है.

kheera chilka khane ke fayde

खीरे को कभी भी छिलकर नहीं खाना चाहिए. इसे हमेशा छिलके के साथ ही खाना चाहिए.

हल्के गर्म पानी में धो लीजिए

यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि खीरा अच्छी तरह पानी से धोया हुआ हो. हल्के गर्म पानी में धोने से खीरे के ऊपर मौजूद कीटनाशक या गंदगी साफ़ हो जाती है.

कब्ज की समस्या होती है दूर

खीरे के छिलके में भरपूर फाइबर होता है और इसके सेवन से पेट में मूवमेंट होता है, जिससे कब्ज की समस्या नहीं होने पाती.

बॉडी को रखे डिहाइड्रेटेड

गर्मियों के मौसम में खीरा खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है साथ ही आपकी बॉडी भी डिहाइड्रेटेड होती है. आप इस मौसम में खीरे के जूस का सेवन भी कर सकते हैं.

मोटापा कम होगा

खीरे के छिलके में फाइबर होता है. इसके सेवन से पेट भरा रहता है और भूख कम लगती है.

बुढ़ापा नहीं आने देगा

छिलका सहित खीरा खाने से स्किन एजिंग धीमी पड़ जाती है. स्किन पर बढ़ती उम्र का असर कम हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story