गोरी और काली नदी के बीच ये खूबसूरत हिल स्टेशन, नैनीताल-मसूरी से दूर शानदार फैमिली पिकनिक स्पॉट

Pooja Singh
Jun 12, 2024

धारचूला

पिथौरागढ़ जिले में एक छोटा सा शांत शहर है धारचूला. जहां आप एक दिन के लिए भी घूमने जा सकते हैं. यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो देखने लायक हैं.

जौलजीबी

धारचूला से 23 किमी दूर स्थित एक खूबसूरत स्थान है जौलजीबी. ये दो नदियां गोरी नदी और काली नदी के संगम का स्थान है. यहां का नजारा बेहद सुखद है.

काली नदी

शहर से होकर बहने वाली एक पवित्र नदी उत्तराखंड को नेपाल से अलग करती है. देवी काली के नाम पर बना ये स्थान सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्थलों में से एक है.

ओम पर्वत

छोटा कैलाश या आदि कैलाश के नाम से मशहूर ओम पर्वत को हिंदुओं में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता है. ये तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत से काफी मिलता-जुलता है.

अस्कोट सेंचुरी

वन्यजीव प्रेमियों और वनस्पति विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए स्वर्ग है. अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य वनस्पतियों और जीवों की विस्तृत श्रृंखला से सुसज्जित है.

नारायण आश्रम

नारायण आश्रम शहर और उसके आसपास के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नारायण स्वामी ने 1936 में इसकी स्थापना करवाई थी. ये आध्यात्मिक अनुभव देने वाला केंद्र है.

चिरकिला बांध

काली नदी पर चिरकिला बांध बनाया गया है. ये बांध धारचूला से 20 किमी की दूरी पर है. इस बांध से जल्द ही राज्य सरकार जल क्रीड़ा सुविधा की आपूर्ति करेगी.

कैसे करें सफर?

धारचूला के इस छोटे शहर तक स्थानीय टैक्सी सेवाओं के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है. आप निजी जीप भी किराए पर ले सकते हैं.

कब ना करें सफर?

आप बरसात के मौसम में यहां न जाएं, क्योंकि भूस्खलन के कारण सड़कें अक्सर फिसलन भरी होती हैं, जिससे किसी भी अनहोनी का खतरा बना रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story