इन बीमारियों में जहर जैसा है च्यवनप्राश, सर्दी आते ही बढ़ती है डिमांड

Zee News Desk
Oct 27, 2023

आयुर्वेद

आयुर्वेद हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद की कई औषधियां विभिन्न समस्याओं से हमे निजात दिलाती है

च्यवनप्राश

च्यवनप्राश के बारे में आप सबने सुना होगा च्यवनप्राश एक औसधि है जिसे खाने की सलाह हमेशा दी जाती है

च्यवनप्राश

पर क्या आप जानते है कि च्यवनप्राश के खाने से कई बार कई लोगों को नुकसान भी हो सकता है.

डायबिटीज

ऐसे में इस बीमारी के दौरान च्यवनप्राश का सेवन आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमे चीनी मिलाई जाती है

किडनी के मरीज

ऐसे में अगर किसी को किडनी से संबंधित कोई बीमारी है, तो आपको च्यवनप्राश के सेवन से बचना चाहिए

पेट के विकार

जिन लोगों को अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उन्हें भी च्यवनप्राश खाने से बचना चाहिए

ब्लड प्रेशर

च्यवनप्राश का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी हानिकारक माना गया है। दरअसल, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है, ऐसे लोगों को च्यवनप्राश खाने से बचना चाहिए

अस्थमा

अस्थमा के मरीजों को च्यवनप्राश का सेवन सावधानी से करने की सलाह दी है और कोशिश ये करनी चाहिए कि कम से कम इसका सेवन किया जाए

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका Zee UPUK कोई दावा नहीं करते हैं. यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story