डायबिटीज यानी कि अपने आप में घटक बीमारी. इस बीमारी से जूझने वाले व्यक्ति को खाने-पीने से लेकर अपनी स्किन का भी काफी ख्याल रखने की आवश्यकता होती है.
डायबिटीज के लक्ष्ण हैं, जैसे बार-बार प्यास लगना, टॉयलेट लगना, ठीक से दिखाई न देना. इसके अलावा वजन कम हो जाना और थकान के लक्षण होने.
डायबिटीज के मरीजों को स्किन से सम्बंधित परेशानी भी हो सकती है. क्या आप जानते हैं, डायबिटीज का असर स्किन पर भी पड़ता है.
सीडीसी (CDC) के मुताबिक डायबिटीज में स्किन में नसों और ब्लड सर्कुलेशन काफी हद तक प्रभावित हो जाते हैं.
डायबिटीज के मरीजों को नई स्किन की समस्या बन सकती है और पुरानी बीमारी को बदतर करती है.
डॉक्टरों के मुताबिक “प्री डायबिटीज या डायबिटीज की स्थिति वाले ज्यादातर लोगों को कुछ स्किन की बीमारी हो सकती है.
ब्लड शुगर में वृद्धि और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव से मधुमेह रोगी की संक्रमण से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है
स्किन को साफ और सूखा रखें खासकर जहां एलर्जी या घाव है. उस जगह को अच्छे से साफ रखें. इसके अलावा समय-समय पर अपने घाव को चेक करवाते रहें.
ज्यादा देर तक गर्म शॉवर का इस्तेमाल करने से बचें और जख्म का फौरन इलाज करें
डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में जामुन, एलोवेरा, टमामटर आंवला, दही, दालचीनी जरूर एड करें.
मधुमेह के मरीज दिन में खूब पानी पीएं, इसके अलावा जख्म और घाव का फ़ौरन इलाज करें
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.