हीरा पहनना पांच राशियों के लिए शुभ पर किसके लिए अशुभ

Rahul Mishra
Nov 05, 2024

हीरा

दुनिया के बेशकीमती रत्नों में से एक रत्न हीरा भी है. जिसे पहनने का हर किसी का सपना होता है.

पहनना

लेकिन हीरे को हर कोई नहीं पहन सकता है. इसको पहनने के लिए आपकी राशि और रत्न शास्त्र का ध्यान रखना चाहिए.

कुंडली

रत्न शास्त्र के अनुसार जिन 9 रत्नों का जिक्र किया गया है. वह हमारे कुंडली के ग्रहों की स्थिति के हिसाब से पहने जाते हैं.

रत्न शास्त्र

रत्न शास्त्र के हिसाब से हीरे का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. इसलिए हीरा पहनने से हमारा शुक्र मजबूत होता है.

कौन पहन सकता है

रत्न शास्त्र के अनुसार हीरे को कुछ ही राशि के लोग पहन सकते हैं. शुक्र से संबंध होने के कारण हीरे को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ होता है.

कौन न पहनें

जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह तीसरे, पांचवें या आठवें स्थान पर हो. उसे हीरा नहीं पहनना चाहिए. इसके साथ ही मेष, मीन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को भी हीरा नहीं पहनना चाहिए.

पहनने के फायदे

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा पहनने से हमें भौतिक सुखों की प्राप्ति और दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है.

नियम

हीरा पहनने के लिए उसे हमेसा सोने या चांदी की अंगूठी में ही धारण करें. इसको पहनने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार है. वहीं ध्यान रखें कि हीरे को अपनी तर्जनी उंगली में ही पहनें.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story