उत्तर प्रदेश में पिछले दो दशकों में खूब तरक्की हुई है. यह भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश भी है.
शहरीकरण के साथ केंद्र और राज्य की बहुत सी योजनाओं से गरीबी भी कमी आई. अभी भी यहां पर विकास की कमी है.
इस समय यूपी में 24 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या रहती है. इतने बड़े राज्य वाले प्रदेश में गरीबों की संख्या भी काफी ज्यादा है.
ऐसा भी होगा कि किसी खास इलाके में गरीबों की संख्या ज्यादा होगी तो कहीं पर कम.
क्या आपको पता है कि यूपी में कितने गरीब रहते हैं. नहीं तो आपको बताते हैं कि यूपी का सबसे कंगाल यानी गरीब हिस्सा या इलाका कौन सा है.
यूपी में पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल वाले हिस्से को सबसे ज्यादा गरीब माना जाता है.
नीति आयोग बहुआयामी-सूचकांक 2023 रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच जिला सबसे ज्यादा गरीब है.
बहराइच यूपी के पूर्वांचल इलाके में आता है और यहां पर विकास की बयार अन्य जगहों की तुलना में काफी कम है.
बहराइच के बाद गरीबी में दूसरे नंबर पर है बुंदेलखंड क्षेत्र. यहां भी काफी गरीब लोग रहते हैं.
अगर यूपी के पांच सबसे ज्यादा गरीब जिले की बात की जाए तो बहराइच के अलावा श्रावस्ती, बलरामपुर, बदायूं, सीतापुर का नाम आता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.