पटरी पर गुजरती दो ट्रेनों के बीच होता है कितना फासला? नहीं पता तो जान लीजिए आज

Shailjakant Mishra
Nov 06, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे की दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में गिनती होती है.

ट्रेन से सफर

ट्रेन से आपने भी खूब सफर किया होगा. लंबी दूरी के लिए यह लोगों का पसंदीदा साधन है.

सुरक्षा व्यवस्था

रेलवे का ऐसा सिस्टम है कि एक ही ट्रैक पर ट्रेनें लगातार गुजरती रहती हैं.

ट्रेनों के बीच गैप

लेकिन क्या आपको पता है कि दो ट्रेनों के बीच में कितनी दूरी का गैप रखा जाता है. अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं.

कितना फासला

एक ही ट्रैक पर गुजरने वाली दो ट्रेनों के बीच में 6 से 8 किलोमीटर का फासला रखा जाता है.

देनी होती है जानकारी

जब ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए छूटती है तो इसकी सूचना स्टेशन स्टेशन मास्टर दूसरे स्टेशन प्रभारी को देता है.

स्पीड कम

वहीं, ट्रैक बिजी होने पर लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन की स्पीड़ कम करा दी जाती है.

ज्यादा दूरी के स्टेशन

जबकि जिन स्टेशनों के बीच ज्यादा दूरी होती है, वहां एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी तय करने में समय लगता है, इससे गैप बन जाता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story