भारतीय रेलवे की दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में गिनती होती है.
ट्रेन से आपने भी खूब सफर किया होगा. लंबी दूरी के लिए यह लोगों का पसंदीदा साधन है.
रेलवे का ऐसा सिस्टम है कि एक ही ट्रैक पर ट्रेनें लगातार गुजरती रहती हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि दो ट्रेनों के बीच में कितनी दूरी का गैप रखा जाता है. अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं.
एक ही ट्रैक पर गुजरने वाली दो ट्रेनों के बीच में 6 से 8 किलोमीटर का फासला रखा जाता है.
जब ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के लिए छूटती है तो इसकी सूचना स्टेशन स्टेशन मास्टर दूसरे स्टेशन प्रभारी को देता है.
वहीं, ट्रैक बिजी होने पर लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन की स्पीड़ कम करा दी जाती है.
जबकि जिन स्टेशनों के बीच ज्यादा दूरी होती है, वहां एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी तय करने में समय लगता है, इससे गैप बन जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.