पहाड़ों का राजा है उत्तराखंड का ये शहर, सर्दियों में स्विट्जरलैंड जैसा नजारा

Pradeep Kumar Raghav
Nov 05, 2024

सर्दियों में औली का खास मजा

औली हिल स्टेशन की खूबसूरती गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में और भी बढ़ जाती है. चमोली जिले का यह लोकप्रिय पर्यटन स्थल सर्दियों में स्वीटजरलैंड जैसा अनुभव देता है.

खूबसूरत पहाड़ियां व जंगल

समुद्र से 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित औली में चारों ओर शानदार पहाड़ियों और जंगलों का मनमोहक नजारा देखा जा सकता है. यह जोशीमठ से 16 किलोमीटर दूर है.

रोप वे का आनंद

औली तक पहुंचने के लिए रोप वे का एक शानदार विकल्प है. रोप वे ट्रॉली में बैठ देवदार के जंगलों के ऊपर से जाना बादलों में उड़ान जैसा अनुभव देता है.

ब्लू शिप भरल का आकर्षण

औली के बर्फीले इलाके में ब्लू शिप नामक एक जंगली पशु पाया जाता है, जिसे भरल भी कहते हैं. बड़े और लंबे सींग वाला यह जानवर उत्तराखंड के विंटर स्पोर्ट्स का शुभंकर भी है.

ठहरने की व्यवस्था

औली में ठहरने के लिए गढ़वाल विकास निगम का एक गेस्ट हाउस है, जिसमें 110 रूम्स हैं. इसके अलावा यहां कॉटेज, हट्स और भारत-तिब्बत पुलिस का रेस्टोरेंट भी है. जोशीमठ में भी कई होटल और गेस्ट हाउस हैं.

कैसे पहुंचें औली

औली पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा देहरादून के पास जॉली ग्रांट है, जो जोशीमठ से 273 किलोमीटर दूर है. नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार यहां से 299 किलोमीटर दूर है.

बस और टैक्सी सेवाएं

जोशीमठ से औली के लिए कोई बस सेवा नहीं है, लेकिन प्राइवेट टैक्सियां उपलब्ध हैं, जो पर्यटकों को औली तक पहुंचाने का काम करती हैं.

बेस्ट सीजन

औली घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का माना जाता है, जब बर्फबारी के कारण यहां की सुंदरता अपने चरम पर होती है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story