यूपी के इस शहर को कहते हैं डायमंड सिटी, पूरे इलाके में हीरों की खान

Amitesh Pandey
Nov 26, 2024

Uttar Pradesh City of Diamonds

उत्‍तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा राज्‍य होने का गर्व प्राप्‍त है. देश का सबसे बड़ा राज्‍य चार भागों में बंटा है. पूर्वांचल, रोहिलखंड, अवध और बुंदेलखंड.

बुंदेलखंड

इसमें से बुंदेलखंड को कम विकसित माना जाता है, बहुत कम लोगों को पता है कि डायमंड सिटी यहीं पर है.

बांदा

बुंदेलखंड में आने वाले बांदा शहर को डायमंड सिटी कहा जाता है.

पॉलिशिंग

बांदा में हीरे की खानें हैं. यहां से ही हीरा निकालकर उसकी कटाई और पॉलिशिंग की जाती है.

डायमंड सिटी

बांदा में अत्‍यधिक हीरे की खान होने के कारण ही इसे डायमंड सिटी कहा जाता है.

खदान

बता दें कि बांदा में गहरी खानों से हीरा निकाला जाता है.

कटाई

खानों में हीरा पत्थर के रूप में प्राप्त होता है, जिसे बाद में हीरे की मदद से काटा जाता है.

मध्‍य प्रदेश

बांदा की तरह ही मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित पन्ना में हीरे की खदानें हैं.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में भी हीरे की कई खदानें हैं. यहां हीरा खदानों से 5.73% हीरा मिलता है.

छत्‍तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं हैं. यहां 4.10% हीरे निकलते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story