उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा राज्य होने का गर्व प्राप्त है. देश का सबसे बड़ा राज्य चार भागों में बंटा है. पूर्वांचल, रोहिलखंड, अवध और बुंदेलखंड.
इसमें से बुंदेलखंड को कम विकसित माना जाता है, बहुत कम लोगों को पता है कि डायमंड सिटी यहीं पर है.
बुंदेलखंड में आने वाले बांदा शहर को डायमंड सिटी कहा जाता है.
बांदा में हीरे की खानें हैं. यहां से ही हीरा निकालकर उसकी कटाई और पॉलिशिंग की जाती है.
बांदा में अत्यधिक हीरे की खान होने के कारण ही इसे डायमंड सिटी कहा जाता है.
बता दें कि बांदा में गहरी खानों से हीरा निकाला जाता है.
खानों में हीरा पत्थर के रूप में प्राप्त होता है, जिसे बाद में हीरे की मदद से काटा जाता है.
बांदा की तरह ही मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित पन्ना में हीरे की खदानें हैं.
आंध्र प्रदेश में भी हीरे की कई खदानें हैं. यहां हीरा खदानों से 5.73% हीरा मिलता है.
छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं हैं. यहां 4.10% हीरे निकलते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.