गढ़वाल का प्रवेश द्वार है उत्तराखंड की ये जगह, हर साल आते हैं लाखों देसी विदेशी मेहमान

Preeti Chauhan
Nov 26, 2024

उत्तराखंड

उत्तराखंड भारत का 19वां सबसे बड़ा राज्य है. उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है.

खूबसूरत उत्तराखंड

उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरज राज्यों में से एक हैं. यहां पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.

कुल छह एयरपोर्ट

राज्य में कुल छह एयरपोर्ट हैं जो विभिन्न इलाकों को जोड़ते हैं.

क्या आप जानते हैं

क्या आप जानते हैं उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है.

ये है सबसे बड़ा एयरपोर्ट

देवभूमि उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट यानी देहरादून एयरपोर्ट है.

देहरादून से इतने किलोमीटर दूर

यह हवाई अड्डा देहरादून शहर से 25 किलोमीटर दक्षिण में जौलीग्रांट में स्थित है.

भारत का 30वां सबसे बिजी हवाई अड्डा

यह एय़रपोर्ट भारत का 30वां सबसे बिजी हवाई अड्डा है. यह उत्तराखंड के पर्यटन में अहम भूमिका निभाता है.

सिर्फ घरेलू उड़ाने

इस हवाई अड्डे पर सिर्फ़ घरेलू उड़ानें ही होती हैं.

सालान आते हैं लाखों यात्री

देहरादून हवाई अड्डे से सालाना 10 लाख से ज़्यादा यात्री आते-जाते हैं.

1,700 मीटर लंबा रनवे

एयरपोर्ट का रनवे 1,700 मीटर लंबा है जो बड़े विमानों की आवाजाही के लिए एकदम उपयुक्त है.

गढ़वाल का हवाई प्रवेशद्वार

यह एयरपोर्ट उत्तराखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण द्वार है. यह हवाई अड्डा गढ़वाल का हवाई प्रवेशद्वार भी कहा जाता है.

अन्य हवाई अड्डे

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, पंतनगर हवाई अड्डा, गौचर हवाई अड्डा, चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा और नैनी सैनी हवाई अड्डा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story