उत्तराखंड भारत का 19वां सबसे बड़ा राज्य है. उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है.
उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरज राज्यों में से एक हैं. यहां पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
राज्य में कुल छह एयरपोर्ट हैं जो विभिन्न इलाकों को जोड़ते हैं.
क्या आप जानते हैं उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा है.
देवभूमि उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट यानी देहरादून एयरपोर्ट है.
यह हवाई अड्डा देहरादून शहर से 25 किलोमीटर दक्षिण में जौलीग्रांट में स्थित है.
यह एय़रपोर्ट भारत का 30वां सबसे बिजी हवाई अड्डा है. यह उत्तराखंड के पर्यटन में अहम भूमिका निभाता है.
इस हवाई अड्डे पर सिर्फ़ घरेलू उड़ानें ही होती हैं.
देहरादून हवाई अड्डे से सालाना 10 लाख से ज़्यादा यात्री आते-जाते हैं.
एयरपोर्ट का रनवे 1,700 मीटर लंबा है जो बड़े विमानों की आवाजाही के लिए एकदम उपयुक्त है.
यह एयरपोर्ट उत्तराखंड की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण द्वार है. यह हवाई अड्डा गढ़वाल का हवाई प्रवेशद्वार भी कहा जाता है.
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, पंतनगर हवाई अड्डा, गौचर हवाई अड्डा, चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा और नैनी सैनी हवाई अड्डा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.