चावल के पानी से बालों को होगें ये फायदे

Padma Shree Shubham
May 29, 2024

फायदेमंद

पके चावल के पानी को माड़ भी कहा जाता है जो स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

ग्रोथ व मजबूत

चावल के पानी में कार्बोहाइट्रेट पाया जाता है जो बालों की चमक बढ़ाने और ग्रोथ व मजबूत के लिए कारगर होते हैं.

हेयर क्यूटिकल्स

चावल के पानी को अगर लगातार इस्तेमाल करते रहे तो हेयर क्यूटिकल्स बेहतर होंगे.

स्कैल्प स्वस्थ

चावल के पानी के इस्तमेाल से बालों में चमक आती है. स्कैल्प स्वस्थ होता जाता है. ऐसे में इसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल कर लिया जाता है.

एंटी-ऑक्सीडेंट्स

चावल के पानी में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये बालों को समय से पहले नहीं सफेद होने देते हैं.

मजबूत

चावल का पानी बालों को मजबूत करते हैं और बालों का झड़ना लगातार कर करते जाते हैं.

सफेद चावल

एक कटोरी सफेद चावल को उससे दो गुना पानी लेकर पैन में पकाए और इसमें संतरा के थोड़े से छिलके भी डाल दें. इसके बाद इसे धीमी आंच पकाते रहें.

पैन में पकाएं

xएक कटोरी सफेद चावल को उससे दो गुना पानी लेकर पैन में पकाएं और इसमें संतरा के थोड़े से छिलके भी डाल दें. इसके बाद इसे धीमी आंच पकाते रहें.

30 मिनट

चावल आधा पक जाए तो पानी छान ले और 30 मिनट छोड़ने के बाद बालों में लगाए और फिर 10-15 मिनट छोड़ दें. इसके बाद शैंपू से हेयरवॉश कर लें.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story