पके चावल के पानी को माड़ भी कहा जाता है जो स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
चावल के पानी में कार्बोहाइट्रेट पाया जाता है जो बालों की चमक बढ़ाने और ग्रोथ व मजबूत के लिए कारगर होते हैं.
चावल के पानी को अगर लगातार इस्तेमाल करते रहे तो हेयर क्यूटिकल्स बेहतर होंगे.
चावल के पानी के इस्तमेाल से बालों में चमक आती है. स्कैल्प स्वस्थ होता जाता है. ऐसे में इसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में शामिल कर लिया जाता है.
चावल के पानी में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये बालों को समय से पहले नहीं सफेद होने देते हैं.
चावल का पानी बालों को मजबूत करते हैं और बालों का झड़ना लगातार कर करते जाते हैं.
एक कटोरी सफेद चावल को उससे दो गुना पानी लेकर पैन में पकाए और इसमें संतरा के थोड़े से छिलके भी डाल दें. इसके बाद इसे धीमी आंच पकाते रहें.
xएक कटोरी सफेद चावल को उससे दो गुना पानी लेकर पैन में पकाएं और इसमें संतरा के थोड़े से छिलके भी डाल दें. इसके बाद इसे धीमी आंच पकाते रहें.
चावल आधा पक जाए तो पानी छान ले और 30 मिनट छोड़ने के बाद बालों में लगाए और फिर 10-15 मिनट छोड़ दें. इसके बाद शैंपू से हेयरवॉश कर लें.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.