दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस खास त्योहार के मौके पर लोग अपने घरों को लाइट, बत्ती और रंगोली बनाकर खूबसूरत तरीकों से सजाते हैं
इस त्योहार को खास बनाने के लिए आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों को उपहार देकर उनकी खुशियां दोगुनी कर सकते हैं.
कम बजट में दिवाली गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आपको नहीं समझ आ रहा है कि हम किस तरह के उपहार देने की बात कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते हैं.
यही नहीं इस बार मां लक्ष्मी और गणेश भगवान के साथ ही ड्राई फ्रूट्स का पैकेट भी गिफ्ट के लिए एक दम बेस्ट है. इसकी कीमत भी 300 से लेकर 500 रुपये तक है. दिवाली पर ड्राई फ्रूट का डिब्बा खरीद कर अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दिवाली रोशनी का त्योहार है ऐसे में आप मोर कैंडल स्टैंड भी किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है.
एक अनोखा गिफ्ट यह भी है, जो पूरी तरह से क्रिस्टल का बना हुआ है. इसमें क्रिस्टल गणेश भगवान के साथ ही कांच की घंटी भी है. यही नहीं कांच की चिराग भी है. इसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है.
इस बार आप शुभ लाभ के तौर पर लक्ष्मी गणेश की सुंदर फोटो गिफ्ट भी दे सकते हैं. कीमत 1000 रुपये से शुरू है.इसमें मंत्र और यंत्र भी लगा हुआ है.
इस बार दिवाली के लिए भगवान गणेश और चरण पादुका मार्केट में काफी ट्रेंडिंग में है. इसकी कीमत 500 रुपये से शुरू है. यह बेहद शुभ भी है.
आप चाहें तो ऑनलाइन या नर्सरी से जाकर अच्छा इंडोर या आउटडोर पौधा अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को दे सकते हैं. इसमें आपको 500 रुपए के पौधे से लेकर अच्छा पौधा मिल सकता है.
दिवाली का त्योहार धन और समृद्धि लाता है. चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के प्रतीक माना जाता है. ऐसे में दिवाली पर अपनों को चांदी का सिक्का भी दे सकते हैं.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.