दिवाली पार्टी के लिए ट्राई करें ये सुंदर हेयर स्टाइल, लोगों की नजर आपसे हटेगी नहीं

Padma Shree Shubham
Oct 27, 2024

ब्रेड लुक

प्रियंका चोपड़ा का यह ब्रेड लुक ऑफिस की दिवाली पार्टी के लिए बहुत सुंदर होगा.

दिवाली पार्टी

डिफरेंट और सुंदर लुक चाहिए तो दिवाली पार्टी पर इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं.

बालों को बांधकर

ज्यादातर लड़कियां बालों को बांधकर रखना पसंद करती हैं तो इसके लिए इस तरह का डिजाइन अच्छा होगा.

ट्रेडिशनल और वेस्टर्न

अगर आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों के साथ कॉमन हेयर स्टाल चाहती है तो ऑफिस की दिवाली पार्टी इस हेयर लुक को ट्राई कर सकती हैं.

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल महिलाओं को काफी पसंद आता है. यह लुक को पूरी तरह चेंज कर सकता है.

पार्टी लुक

जब भी कभी चोटी बनाने का मन करें तो आपको पार्टी लुक पाने के लिए इस तरह की चोटी ट्राई करनी चाहिए.

वेस्टर्न और ट्रेडिशनल

मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल के लिए वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक अच्छा लगता है. इसके लिए इस स्टाइल को कैरी करें

मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल

इन दिनों कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल कैरी कर रही हैं तो आप इसे भी दिवाली पार्टी के लिए तैयार कर सकते हैं.

कई सारे लुक

फिशटेल प्लेट में कई सारे लुक आप कैरी कर सकती हैं. इसे आप गजरे से भी संवार सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story