दिवाली पर 5 उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी
इन उपायों से दिवाली पर घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा और परेशानियों का अंत हो जाएगा.
आइए जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 उपाय जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाएं. इससे घर की दरिद्रता दूर होगी और घर में लक्ष्मीजी पधारेंगी.
दीपावली पर इमली के पेड़ की छोटी टहनी को घर ले आएं और तिजेरी या जहां पैसे रखते हैं वहीं रख दें. धन दिनोंदिन बढ़ेगा.
दीपावली पर काली हल्दी की सिंदूर व धूप दीप से पूजा करे और 2 चांदी के सिक्कों के साथ इसे लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने की जगह पर रखें. धन से जुड़ें लाभ होंगें.
दिवाली पर गाय के गोबर का दीपक बनाए और पुराने गुड़ की एक डेली और मीठा तेल इस दीए में डालकर दीपक जलाएं. घर के मुख्य द्वार पर बीच में रखें. लाभ होगा.
दिवाली पर मुक्तिधाम (श्मशानभूमि) में स्थित शिव मंदिर में जाए और दूध में शहद मिलाकर भोले बाबा को अर्पित करें. धन प्राप्ति हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.