दिवाली की रात करें ये 5 उपाय, घर पर मां लक्ष्मी आकर बरसाएंगी पैसा ही पैसा

Padma Shree Shubham
Oct 27, 2024

मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी

दिवाली पर 5 उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी

घर में मां लक्ष्मी

इन उपायों से दिवाली पर घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा और परेशानियों का अंत हो जाएगा.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न

आइए जानें मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 उपाय जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

शंख और डमरू

दीपावली के पूजन के बाद शंख और डमरू बजाएं. इससे घर की दरिद्रता दूर होगी और घर में लक्ष्मीजी पधारेंगी.

पेड़ की छोटी टहनी

दीपावली पर इमली के पेड़ की छोटी टहनी को घर ले आएं और तिजेरी या जहां पैसे रखते हैं वहीं रख दें. धन दिनोंदिन बढ़ेगा.

हल्दी की सिंदूर व धूप

दीपावली पर काली हल्दी की सिंदूर व धूप दीप से पूजा करे और 2 चांदी के सिक्कों के साथ इसे लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने की जगह पर रखें. धन से जुड़ें लाभ होंगें.

गोबर का दीपक

दिवाली पर गाय के गोबर का दीपक बनाए और पुराने गुड़ की एक डेली और मीठा तेल इस दीए में डालकर दीपक जलाएं. घर के मुख्य द्वार पर बीच में रखें. लाभ होगा.

मुक्तिधाम

दिवाली पर मुक्तिधाम (श्मशानभूमि) में स्थित शिव मंदिर में जाए और दूध में शहद मिलाकर भोले बाबा को अर्पित करें. धन प्राप्ति हो सकती है.

Disclaimer

डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story