इस दिवाली घर बनाएं मथुरा जैसे पेड़े, त्योहार पर गिफ्ट देने के भी आएंगे काम

Rahul Mishra
Oct 27, 2024

दिवाली

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.

गिफ्ट में मिठाई

लोग दिवाली के दिन एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं. गिफ्ट्स में लोग बैग, ड्राई फ्रूट्स, चांदी की सिक्कों के साथ मिठाई भी देते हैं.

पेड़े

लेकिन बाहर मिठाइयों में होने वाली मिलावट के कारण अब आप घर पर बने हुए मथुरा के पेड़ों की तरह पेड़े बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं.

10 मिनट

आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले हैं. इससे आप सिर्फ 10 मिनटों में पेड़े बना सकते हैं.

जरूरी सामान

इसके लिए आपको 1 कटोरी दूध पाउडर, 1 कटोरी पाउडर चीनी, 1 चम्मच घी, ½ कटोरी दूध के साथ स्वादानुसार जायफल और इलायची पाउडर की जरूरत पड़ेगी.

भूने

आप सबसे पहले गैस पर एक पैन रखकर 1 चम्मच घी डालें और 1 कटोरी दूध पाउडर डाल लें. पैन में दूध पाउडर को अच्छे से सुनहरा होने तक भूनें.

मीठा मिलाएं

पाउडर के सुनहरा हो जाने के बाद उसमें धीरे-धीरे दूध डालें और अच्छी तरह से मिला लें. जिसके बाद स्वादानुसार चीनी डाल लें.

इलायची और जायफल

इसके बाद मिक्स्चर को एक प्लेट में निकाल कर हाथ से अच्छे से गूंध लें. अच्छे से गूंधने के बाद मिक्स्चर इलायची और जायफल पाउडर डाल दें.

बनकर तैयार

मिक्स्चर से हाथ से छोटे-छोटे पेड़े बना लें. जिसके बाद उसके ऊपर मेवे लगा दें. और लीजिए तैयार हैं आपके घर में बने पेड़े.

VIEW ALL

Read Next Story