ट्रेन के किस कोच में हुई चेन पुलिंग, रेलवे स्टाफ को कैसे चल जाता है पता

Shailjakant Mishra
Oct 11, 2024

ट्रेन से सफर

ट्रेन से आपने भी एक न एक बार जरूर सफर किया होगा.

ट्रेन रुकना

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ट्रेन उस जगह रुक जाती है जहां उसका स्टॉप नहीं होता.

चेन पुलिंग

ट्रेन के रुकने पर पता चलता है ट्रेन में बैठे किसी यात्री ने चैन पुलिंग की है.

कैसे चलता पता

ट्रेन स्टॉफ को झट से पता चल जाता है किस डिब्बे से चेन खींची गई है.

लाल चेन

यात्रा के दौरान आपने देखा होगा ट्रेन के अंदर खिड़की के ऊपर छत की तरफ एक लाल चेन लटकती है.

चेतावनी

परिवार के साथ यात्रा करने पर हमेशा इसे न खींचने की चेतावनी दी जाती है.

जुर्माना के साथ जेल

इस चेन के नीचे चेतावनी भी लिखी होती है कि बिना कारण जंजीर खींचने पर जुर्माना और जेल हो सकती है.

कैसे रुकती है ट्रेन

ट्रेन के कोच में लगी जंजीर मुख्य ब्रेक पाइप से जुड़ी होती है. इसमें प्रेशर बनाए रखा जाता है.

निकल जाता है प्रेशर

चेन खींचने से ब्रेक एयर पाइप का वाल्व खुल जाता है और प्रेशर से हवा निकल जाती है.

लोको पायलट देता संकेत

लोको पायलट देखता है कि प्रेशर मीटर में दबाव कम हो रहा है, तो वह तीन हॉर्न बजाता है और ट्रेन रोक देता है.

तीन हॉर्न का मतलब

तीन हॉर्न का संकेत है कि गार्ड और सुरक्षाकर्मियों को पता चल जाए कि ट्रेन में चेन खींची गई है.

जलने लगती है लाइट

ट्रेन की साइड दीवारों में एमरजेंसी फ्लैशर लगे होते है, जिस कोच में चेन पुलिंग होती , वहां लाइट जलने लगती है.

करना होता है रीसेट

इसे मैनुअल तरीके से रीसेट करने के बाद दोबारा ट्रेन चलने के लिए तैयार हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story