क्या आप जानते है छाछ पीने से हो सकते है कई नुकसान ,जानें किस बीमारी में नहीं करना चाहिए छाछ का सेवन

Side Effects of Buttermilk

गर्मी के दिनों में छाछ पीना हम सभी को बेहद पसंद होता है , इससे शरीर को काफी ठंडक मिलती है.

Side Effects of Buttermilk

छाछ को एक हेल्दी पेय कहा जाता है, इसके सेवन से कई प्रकार के शारीरिक रोग भी दूर हो जाते है.

पोषक तत्व

छाछ में भारी मात्रा में पोषक तत्व पाएं जाते है , इसमें सभी प्रकार के विटामिन्स , प्रोटीन , कैल्शियम होता है.

छाछ के नुकसान

बटर मिल्क पीने के कई फायदे होते है लेकिन क्या आप जानते है , इसके कई नुकसान होते है ,अगर प्रतिदिन छाछ पीते है तो इसके कई नुकसान है.

किडनी रोग

छाछ में सोडियम की मात्रा बहुत होती है इसी के कारण अगर आप किडनी रोग से गस्त है तो इसका सेवन कम करें.

सर्दी जुखाम

अगर आपको अक्सर सर्दी की समस्या बनी रहती है तो सर्दी जुखाम में छाछ नहीं पीनी चाहिए , रात में छाछ का सेवन न करें.

बैक्टीरिया

छोटे बच्चों को छाछ का सेवन नहीं कराना चाहिए , क्योकि इसमें बैक्टीरिया का विकास होता है जिससे उन्हें सर्दी लग सकती है.

एग्जिमा

अगर आपको एग्जिमा की समस्या है तो इसका सेवन न करें इससे खुजली और जलन बढ़ सकती है

VIEW ALL

Read Next Story