माफिया अतीक अहमद की छह बेनामी संपत्तियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है.
इन संपत्तियों का मौजूदा बाजार मूल्य करीब 6.35 करोड़ रुपये आंका गया है
अतीक के गुर्गे मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला ने नौकर सूरज पाल के नाम से इन संपत्तियों को खरीदा था
4 करोड़ से अधिक कीमत की कई बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने पहले ही किया कुर्क
सूरज पाल के नाम से 10 साल में प्रयागराज और आसपास 100 बीघा जमीन खरीदी, कीमत 80 करोड़ रुपये
प्रयागराज की इन बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने किया कुर्क
माफिया अतीक के करीबी के नौकर के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थीं कुर्क होने वाली संपत्तियां
2019 से आयकर विभाग की टीम माफिया के करीबियों और नौकर की संपत्तियों की जांच कर रही थी
करोड़ों की संपत्तियों के अर्जित करने के स्रोत का कोई जवाब नही मिलने पर आयकर विभाग ने किया कुर्क
अतीक अहमद की करीब 600 करोड़ से ज्यादा संपत्ति यूपी और अन्य राज्यों में फैली हैं