गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है और इस नदी को पवित्र नदी का दर्जा भी मिला हुआ है.
गंगा नदी एशिया की भी सबसे बड़ी नदियों में से एक है. गंगा नदी की कुल लंबाई 2,525 किलोमीटर है.
गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है, जो कि उत्तराखंड में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है.
यहां से निकलने के बाद यह नदी अपना सफर उत्तर प्रदेश में पूरा करते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल में पहुंचती है.
क्या आप जानते हैं कि इस नदी के रास्ते में पड़ने वाला सबसे बड़ा जिला कौन सा है..अगर नहीं तो यहां पढ़ें
गंगा नदी के किनारे बसे सबसे बड़े शहर की बात करें, तो वह उत्तर प्रदेश राज्य में है.
गंगा किनारे बसे सबसे बड़े शहर की बात करें, तो यह कानपुर शहर है.
देश के टॉप में शुमार IIT कानपुर से पढ़ने का सपना कई का होता है. इसके अलावा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट ,गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हैं.
कानपुर कभी पूरब का मैनचेस्टर कहलाता था, यहां लाल इमली मिल, एल्गिन मिल, जेके कॉटन समेत कई मिल थीं. यहां कानपुर स्टेडियम, शानदार Z Squar मॉल है.
कानपुर को हम लेदर सिटी के रूप में भी जानते हैं. इस शहर का कुल क्षेत्रफल 403 वर्ग किलोमीटर है
यूपी में गंगा का भाग सबसे अधिक प्रवाहित होता है. ऐसे में प्रदेश में गंगा नदी के किनारे कुल 28 शहर बसे हुए हैं.
स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.