बनारस या प्रयागराज नहीं, गंगा किनारे बसा यूपी का ये है सबसे बड़ा शहर

Preeti Chauhan
Sep 07, 2024

गंगा नदी

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है और इस नदी को पवित्र नदी का दर्जा भी मिला हुआ है.

एशिया की सबसे बड़ी नदी

गंगा नदी एशिया की भी सबसे बड़ी नदियों में से एक है. गंगा नदी की कुल लंबाई 2,525 किलोमीटर है.

उत्तराखंड से सफर शुरू

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है, जो कि उत्तराखंड में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है.

बिहार और पश्चिम बंगाल

यहां से निकलने के बाद यह नदी अपना सफर उत्तर प्रदेश में पूरा करते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल में पहुंचती है.

क्या आपको पता है

क्या आप जानते हैं कि इस नदी के रास्ते में पड़ने वाला सबसे बड़ा जिला कौन सा है..अगर नहीं तो यहां पढ़ें

सबसे बड़ा शहर

गंगा नदी के किनारे बसे सबसे बड़े शहर की बात करें, तो वह उत्तर प्रदेश राज्य में है.

कानपुर

गंगा किनारे बसे सबसे बड़े शहर की बात करें, तो यह कानपुर शहर है.

आईआईटी कानपुर

देश के टॉप में शुमार IIT कानपुर से पढ़ने का सपना कई का होता है. इसके अलावा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट ,गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हैं.

पूरब का मैनचेस्टर

कानपुर कभी पूरब का मैनचेस्टर कहलाता था, यहां लाल इमली मिल, एल्गिन मिल, जेके कॉटन समेत कई मिल थीं. यहां कानपुर स्टेडियम, शानदार Z Squar मॉल है.

लेदर सिटी

कानपुर को हम लेदर सिटी के रूप में भी जानते हैं. इस शहर का कुल क्षेत्रफल 403 वर्ग किलोमीटर है

गंगा किनारे 28 शहर

यूपी में गंगा का भाग सबसे अधिक प्रवाहित होता है. ऐसे में प्रदेश में गंगा नदी के किनारे कुल 28 शहर बसे हुए हैं.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story