हिंदू धर्म में एक प्रमुख त्योहार गणेश चतुर्थी है. यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है.
लेकिन महाराष्ट्र और कर्नाटक में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
भगवान गणेश के कुल 108 नाम हैं.
लड़कों के नामों में विनायक, अथर्व, सिद्धेश, अवनीश, सुप्रदीप, प्रथम, सुमुख और अन्य आदि.
बच्चों के भगवान गणेश से ही प्रेरित होते ही कुछ और नाम हैं - अच्युथ, अद्वैथ और अमेय.
अपने बेबी बॉय के लिए गौरिक, ओजस, अनव, अन्मय जैसे नामों का प्रयोग कर सकते हैं.
सिर्फ लडकों के ही नाम गणेश भगवान के नाम से प्रेरित नहीं हैं. लड़कियों के नाम भी गजानन से प्रेरित हैं.
लड़कियों के नामों में तनुषी, कृति, सुखनिधी, शिवप्रिय, प्रज्ञा, मान्या और अन्य आदि.
यहां बताए गए नाम धार्मिक मान्यताओं और पुराणों के अनुसार बताए गए हैं. Zee UPUK इनकी सच्चाई होने की पुष्टि नहीं करता है.