हवाई जहाज एक वायुयान होता है. जिससे हम लंबी दूरी के सफर को बड़ी आसानी से और कम समय में तय कर लेते हैं.
हवाई जहाज का आविष्कार 'ऑरविल राइट' और 'विल्बर राइट' नाम दो अमेरिकन भाइयों ने 17 दिसंबर 1903 को किया था.
दुनिया में पहली बार हवाई जहाज 17 दिसंबर 1903 को ही दोनों राइट बंधुओं के द्वारा ही उड़ाया गया था.
भारत में सबेस पहली बार हवाई जहाज 18 फरवरी 1911 को इलाहाबाद से नैनी के बीच उड़ा था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में ईंधन किस जगह भरा जाता है.
हम आपको बताते हैं कि हवाई जहाज में उसका ईंधन उसके विशाल पंखों में भरा जाता है.
इसके पीछे का कारण है कि ईंधन का वजन बहुत ज्यादा होता है. ईंधन को अगर एयरक्राफ्ट की मेन बॉडी में कहीं स्टोर करेंगे तो उसमें सामान रखने की जगह कम हो जाएगी.
ईंधन को प्लेन के पिछले हिस्से में रखने से उसका बैलेंस बिगड़ जाएगा. ऐसे ही लैंडिंग के समय इसका हिस्सा आगे की तरफ झुक जाएगा. इसलिए भी ईंधन को पंखों में भरा जाता है.
विशेषज्ञ के अनुसार पंखों में फ्यूल भरने से उनपर दबाव कम हो जाता है. जिससे उड़ने में आसानी होती है. पंखों में ईंधन भरने से गुरुत्वाकर्षण के कारण वह पंप खराब होने पर खुद इंजन में फ्लो होता रहता है.