इस साल NIRF रैंकिंग में तीन नई कैटेगरी- राज्य विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और ओपन विश्वविद्यालय जोड़े गए हैं. अन्य कैटेगरीज में विश्वविद्यालय, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, कानून, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, और इनोवेशन शामिल हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को NIRF 2024 रैंकिंग जारी की है. चिकित्सा श्रेणी में यूपी का संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान लखनऊ ने भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों के लिए शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. BHU वाराणसी और AIIMS ऋषिकेश ने भी एनआईआरएफ रैंक हासिल की है.
आईए जानते है यूपी और उत्तराखंड के कौन-कौन से मेडिकल कॉलेज है
लखनऊ का संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुविज्ञान संस्थान यूपी के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों के लिए शीर्ष स्थान पर है. देश की टॉप रैंकिंग में यह छठवीं पायदान पर है.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है.इस विश्वविद्यालय की स्थापना मदनमोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में बसंत पंचमी के पुनीत दिवस पर की गई थी. एनआईआरएफ की रैंकिंग के हिसाब से सातवें स्थान पर जगह बनाई है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में स्थित है. इसकी स्थापना साल 2014 में की गई थी. इसकी गिनती उत्तरखंड के टॉप मेडिकल कॉलेजों में की जाती है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को औपचारिक रूप से 1914 में 232 बिस्तरों के साथ खोला गया था. आज ये अस्पताल एनआईआरएफ की रैंकिंग में 19वें नंबर पर आता है.
एमयू भारत के प्रमुख केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है जो अलीगढ़ जिले में स्थित है. इसकी स्थापना 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा की गई थी. यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेजों में से ये चौथे स्थान पर है.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है. इसे बीआरडीएमसी गोरखपुर के नाम से भी जाना जाता है और इसकी स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी.
एम्स गोरखपुर भारत में स्थित एक सार्वजनिक चिकित्सा विद्यालय है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में से एक है. एनआईआरएफ की रैंकिंग देखे तो ये 27वे स्थान पर आता है.