कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचाया था. कोरोना के मामले भले अब न आते हों लेकिन इसका खौफ आज भी लोगों के मन में रहता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, उत्तर प्रदेश में एक कोरौना नाम का गांव भी है. जिसे कोरोना नाम से ही लोग बुलाते हैं.
कोरौना नाम का यह गांव उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित है.
कोरोनाकाल में इस गांव के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा
कोरोना के समय जब यहं के लोग कोरोना गांव से होने की बात कहते तो लोग उनसे दूरी बनाने लग जाते.
वो ये नहीं समझते की कोरोना हमारा गांव है, यह कोई इंसान नहीं है जो कोरोनावायरस से संक्रमित है.
कोरोना के समय गांव की तस्वीर वायरल हुआ थी.
लोगों का कहना था कि गांव का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव रखना चाहिए.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी से इस गांव का नाम बदलने की गुजारिश भी कर रहे हैं.