मोटोजीपी रेस की सस्ते में ऑनलाइन टिकट, नोएडा में वर्ल्ड कप जैसा बुखार

Rahul Mishra
Sep 19, 2023

जल्द हो रहा शुरू

भारत में मोटोजीपी की रेस का आयोजन 22 सितंबर से शुरू किया जाएगा. इस रेस को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं.

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट

मोटोजीपी रेस का आयोजन यूपी के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में किया जा रहा है.

मिलेगा रोमांच

यह MotoGP रेस तीन दिनों तक चलेगी यानी कि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगी, जिसमें रफ़्तार देखने वालों की इच्छा पूरी होगी.

जबरदस्त परफॉर्मेंस

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ये जबरदस्त चैंपियनशिप चलेगी. इसके लिए धमाकेदार परफॉर्मेंस वाली कार और बाइक पहुंच गई है.

रेस की टाइमिंग

22 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 तक पहली प्रैक्टिस की जाएगी. इसके बाद 23 सितंबर को सुबह 9:10 बजे से 11:10 तक होगी.

आयेगा मजा

क्वालीफाइंग के लिए 23 सितंबर को सुबह 11:20 से 2:55 तक स्प्रिट होगी. इसके बाद 23 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे रेस शुरू होगी. वहीं 24 सितंबर को सुबह 11:10 से 11:20 वार्मअप होगा. इसके बाद 24 सितंबर को 12:30 से शाम 4:20 तक रेस होगी.

ऑनलाइन टिकट

हर कोई व्यक्ति मोटोजीपी की धमाकेदार रेस देख सकता है. इसके लिए वो ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है. यह टिकट BookMyShow पर आप बुक कर सकते हैं.

जल्द खरीद लें टिकट

इस रोमांच भरी रेस को देखने के लिए आप अभी भी अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं. वहीं यहां पर दर्शकों के लिए शटल बस और पेड पार्किंग की व्यवस्था भी रखी गई है.

टिकट प्राइस

आपको 800 रूपये में नॉर्मल टिकट मिलेगा, तो वहीं 2,500 रुपये में टर्न 1 आप इस रेस को देख सकेंगे. इसके अलावा 6,000 रुपये में 1.06 किलोमीटर वाले ट्रैक का आनंद ले सकेंगे.

ग्रैंडस्टैंड टिकट

फैन जोन एरिया की टिकट की कीमत 15,000 रुपए रखी गई है. तो वहीं 20,000 रुपये से 30,000 रुपये में ग्रैंडस्टैंड टिकट मिलेगा.

VIP टिकट

40,000 रुपये में आपको प्लैटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट के साथ साथ फ्री फूड मिलेगा. वहीं1,80,000 रुपये में एसी VIP विलेज लाउंज और ड्रिंक्स मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story