द्रौपदी ने कुत्ते को श्राप क्यों दिया था?

Padma Shree Shubham
May 29, 2024

पांचों पांडव से विवाह

ये तो सभी जानते हैं द्रौपदी ने अर्जुन समेत पांचों पांडव से विवाह किया था.

विवाह के बाद

विवाह के बाद द्रौपदी एक समय में किसी एक पांडव के साथ ही समय बिताती थी.

कक्ष में द्रौपदी

जब द्रौपदी एक कक्ष में किसी एक पांडव के साथ होती तो दरवाजे के सामने अपनी चप्पल रख देती थी जिससे कि बाकि क पांडव को पता रहे कि कक्ष में द्रौपदी है.

द्रौपदी की चप्पल

इस रह कोई और कक्ष में नहीं जाता था लेकिन एक दिन द्रौपदी की चप्पल कक्ष के बाहर से एक कुत्ता अपने मुंह में उठाए हुए जंगल में लेकर चला गया.

द्रौपदी युधिष्ठिर

तभी उस कक्ष में अर्जुन यह सोचकर प्रवेश कर गया कि उस कक्ष में द्रौपदी नहीं लेकिन द्रौपदी युधिष्ठिर के साथ क्रीडा कर रही थी.

लज्जित

तीनों ही एक दूसरे को देखकर लज्जित हुए और द्रौपदी ने अंदर आए अर्जुन से पूछा कि क्या आपको बाहर चप्पल नहीं दिखी.

शर्मसार

तब अर्जुन ने शर्मसार होकर उत्तर दिया कि बाहर चरणपादुका नहीं थे तभी मैंने कक्ष में प्रवेश किया.

चरणपादुका

जब अर्जुन और भीम चरणपादुका ढूंढने लगे तो जंगल की ओर जाकर देखा कि चप्पल के साथ कुछ कुत्ते खेल रहे थे.

क्रोधित

ऐसे में क्रोधित हुई द्रौपदी ने कुत्तों को श्राप दिया कि जिस तरह किसी ने मेरा सहवास देखा उसी तरह पूरी दूनिया तुम्हारा सहवास देखेगी. तब से कुत्ते खुले में सहवास करते है.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story