हस्तिनापुर के हामंत्री विदुर अति न्यायप्रिय और अनुशासन वाले थे. अपने राजा को मार्ग दिखाने के लिए नीति बताते थे. जिसे आज विदुर नीति कहते हैं.
विदुर नीति के अनुसार जिनकी गलत आदतें होती हैं वो उस व्यक्ति को घोर पाप का भागिदार बनाता है.
महात्मा विदुर के अनुसार, किसी दूसरे के धन पर जो लोग नजर रखते हैं और धन हड़प कर जाते हैं वो तरक्की करते जरूर हैं लेकिन भविष्य में सुखी नहीं पाते है.
धन हड़पने वाले लोग दोगुनी कीमत जरूर चुकाते हैं. किसी के धन को अपना धन भूलकर भी नहीं समझना चाहिए.
जो लोग गलत संगति में पड़ते हैं वो धर्म से संबंधित चीजों को शक की निगाह से देखते हैं वे निश्चित ही अधर्मी होते हैं.
इससे अलग जो लोग दूसरों को जरूरत के समय में अकेला छोड़ देते हैं वे भी मजबूरी के समय में हमेशा रह जाते हैं.
यदि किसी व्यक्ति में काम, क्रोध और लोभ ये तीनों अवगुण होते हैं तो इससे उसके व्यक्तित्व और आत्मा दोनों का नाश हो सकता है.
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. ZEEUPUK.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.