बरेली से 4 घंटे में आगरा-मथुरा, नए हाईवे से 12 जिलों की बल्ले-बल्ले

Preeti Chauhan
May 29, 2024

नया राष्ट्रीय राजमार्ग

बरेली को आने वाले दो सालों में नया राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेगा. इसके बनने से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी.

मिलेगी जाम से मुक्ति

मथुरा-बरेली बाईपास बनने के बाद भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात मिल पाएगी. बरेली जाने वाले वाहन अब फर्राटा भरेंगे.

चार घंटे में आगरा

चार घंटे के भीतर ताजमहल की नगरी आगरा और कृष्ण कन्हैया की नगरी मथुरा से बरेली तक पहुंच सकेंगे.

राष्ट्रीय राजमार्ग 530-B

बरेली से मथुरा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 530-बी बनाया जाएगा. बरेली में यह राजमार्ग एनएच-24 से जुड़ेगा.

बदायूं मार्ग से जुडे़गा

यहां से चौबारी होते हुए इसे बदायूं मार्ग से जोड़ा जाएगा. फिर इसके बाद यह राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली से सीधे मथुरा तक जुड़ जाएगा.

यहां से गुजरेगा

यह हाइवे मथुरा से होकर हाथरस, अलीगढ़, कासगंज, बदायूं होते हुए बरेली से जुडे़गा. यह हाइवे केंद्र सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है.

बदला नाम

इससे पहले बदायूं मथुरा तक इसका नाम नेशनल हाईवे 530 था. बरेली तक राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ने पर इसका नाम 530-बी हो गया.

चार चरणों में काम

यहां 4 चरणों में काम हो रहा है. पहले चरण में कासगंज से मथुरा, दूसरे में कासगंज से हाथरस, तीसरे में कासगंज से बदायूं और चौथे चरण में बदायूं से बरेली तक काम होना है.

कवायद शुरू

बरेली-मथुरा स्टेट हाईवे को 2018 में नेशनल हाईवे घोषित किया गया था. इसके बाद ही यहां 6 लेन सड़क का निर्माण आदि की कवायद शुरू हुई.

छह लेन का विस्तार

बदायूं रोड को रामगंगा तक छह लेन का किया जाएगा. इसके बाद इसे चौबारी से दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (एनएच-24) से जोड़ा जाएगा.

45 गांवों की जमीन अधिग्रहित

एनएच-24 से राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी को जोड़ने के लिए 45गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story