सपने में सफेद बिल्ली दिखाई दे तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति को धन हानि हो सकती है.
बिल्ली को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है ऐसे में सपने में बिल्ली दिखाई देना जल्दी ही धन प्राप्ति का संकेत दे रहा है.
सपने मे किसी बिल्ली को बचाते देखना व्यक्ति के भाग्य खुलने का संकेत दे रहा है.
छात्र को बिल्ली का सपना दिखे तो संकेत मिलता है कि परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी.
छात्र को बिल्ली का सपना दिखे तो इसका एक और संकेत है कि छात्र थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत होगी.
सपने में बिल्ली को अपने बच्चों के साथ देखना संकेत देता है कि जल्द ही व्यक्ति की मित्रों या रिश्तेदारों से मुलाकात होने वाली है.
सपने में दो बिल्लियों को आपस में लड़ते देखना संकेत देता है कि जल्दी ही व्यक्ति का किसी के साथ बहस होने वाला है.
सपने में एक जैसी दो बिल्लियां को देखने का अर्थ है कि दोस्तों, परिवार के लोगों व सहकर्मियों के साथ व्यक्ति का संतुलन बिगड़ने वाला है.
सपने में एक जैसी दो बिल्लियां को देखने का अर्थ है कि व्यक्ति को दूसरों का ख्याल रखना चाहिए.