क्या होगा अगर धरती से टकरा गया एस्टेरॉयड ? देखिए कितना होगा विनाश AI की इन तस्वीरों में

Zee News Desk
Oct 04, 2023

Asteroid AI pictures

अगर पृथ्वी से 10 गुना ज्यादा बड़ा एस्टेरॉयड टकरा जाएं तो वो मंजर कैसा होगा AI ने जारी की इन तस्वीरों में देखिये

when asteroid hit earth

माना जाता है की ये धरती पर करोड़ो साल पहले भी गिर चूका है ये डायनासोर के विनाश का कारण था

biggest asteroid

आज के समय में अगर ये उल्का पिंड पृथ्वी पर आकर गिरा तो लाखो की आबादी ख़त्म हो जाएगी इतना विनाश होगा की आप सोच भी नहीं सकते है

माना जाता है की ये एस्टेरॉयड करीब 37000 पहले भी धरती पर टकरा गया था वही , आज के समय में ये पृथ्वी से टकराता है तो करोड़ो लोगों की जान चली जाएगी

वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसे उल्का पिंडो का धरती 4 बार सामना कर चुकी है जिसमे धरती के करीब 75 फीसदी प्राणियों का सफाया हो गया था

नासा की जानकारी के अनुसार ये 2011 में पृथ्वी के करीब से गुजर गया था , ऐसे उल्का पिंड लगभग 6 करोड़ साल पुराने होते है

अगर ये पृथ्वी से टकरा गया तो ये पृथ्वी की आधी आबादी को ख़त्म कर देगा

VIEW ALL

Read Next Story