अगर पृथ्वी से 10 गुना ज्यादा बड़ा एस्टेरॉयड टकरा जाएं तो वो मंजर कैसा होगा AI ने जारी की इन तस्वीरों में देखिये
माना जाता है की ये धरती पर करोड़ो साल पहले भी गिर चूका है ये डायनासोर के विनाश का कारण था
आज के समय में अगर ये उल्का पिंड पृथ्वी पर आकर गिरा तो लाखो की आबादी ख़त्म हो जाएगी इतना विनाश होगा की आप सोच भी नहीं सकते है
माना जाता है की ये एस्टेरॉयड करीब 37000 पहले भी धरती पर टकरा गया था वही , आज के समय में ये पृथ्वी से टकराता है तो करोड़ो लोगों की जान चली जाएगी
वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसे उल्का पिंडो का धरती 4 बार सामना कर चुकी है जिसमे धरती के करीब 75 फीसदी प्राणियों का सफाया हो गया था
नासा की जानकारी के अनुसार ये 2011 में पृथ्वी के करीब से गुजर गया था , ऐसे उल्का पिंड लगभग 6 करोड़ साल पुराने होते है
अगर ये पृथ्वी से टकरा गया तो ये पृथ्वी की आधी आबादी को ख़त्म कर देगा