जया किशोरी के फिटनेस का क्या है राज

Padma Shree Shubham
Oct 04, 2023

15 दिन में ही वेट लॉस

जया किशोरी के फिटनेस की बहुत चर्चा की जाती है. उन्होंने 15 दिनों में ही अपना वेट कम कर लिया था.

सेहत बहुत ध्यान रखना

जया किशोरी अपने सेहत बहुत ध्यान रखती हैं.

सुर्खियों में

जया किशोरी भजन करने व कथा करके सुर्खियों में आई थी तब वो बहुत मोटी थीं.

फिटनेस

समय के साथ जया किशोरी अपनी फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतने लगीं. फिटनेस पर अधिक ध्यान देने लगी.

वजन

जया किशोरी ने अपने फिटनेस पर इतना ध्यान दिया कि महज 15 दिन में ही अपना वजन बहुत अधिक कम कर लिया.

एक्सरसाइज

जया किशोरी ने अपना वेट कम करने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देने लगीं और एक्सरसाइज करने लगीं.

मोटापे को मात

जया किशोरी ने बस केवल 15 दिन में ही अपने मोटापे को मात दे दिया. वो गेहूं की रोटी से ज्यादा बाजरे की रोटी खाना पसंद करती हैं.

गुड़ केसर

इसके अलावा जया किशोरी मक्खन और गुड़ केसर भी खाती है.

पोषक तत्व

जया किशोरी के फिटनेस का राज एक्सरसाइज करना और एक पोषक तत्व से भरी डाइट फॉलो करना है.

VIEW ALL

Read Next Story