सपने में कौआ को देखना, शुभ है या अशुभ

Rahul Mishra
Sep 27, 2024

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सोते समय दिखने वाले हर सपने का संकेत हमारे भविष्य से जुड़ा होता है.

सावधान

नींद में देखे गए कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ होते हैं.

कौआ दिखना

सपने में कौआ का दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके घर धन संबंधी समस्याओं के दूर होने का समय आ गया है.

कौआ पकड़ते दिखना

सपने में कौआ पकड़ते दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपकी और आपके परिवार की सभी जरूरतें पूरी होने वाली हैं.

कौआ कुछ चुराते दिखना

सपने में कौआ कुछ चुराते हुए दिखाई दे तो यह अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना हो सकती है.

कौआ रोता दिखना

सपने में कौआ रोता हुआ दिखाई दे तो यह अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके घर में कोई बड़ी विपत्ति आने वाली है.

ऊपर से नीचे उड़ता दिखना

सपने में कौआ ऊपर से नीचे उड़ता दिखना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है.

आपके ऊपर से उड़ता दिखना

सपने में कौआ आपके ऊपर से उड़ता दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि जल्दी ही आपकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story