तुलसी और नींबू के इस्तेमाल से यह पहला लेमोनेड बना सकते हैं जो कि बेहद ही रिफ्रेशिंग होता है.
लेमोनेड बनाने की विधि जानें- आवश्यक सामग्री- 1/4 कप नींबू का रस, 2 कप पानी, 3 बड़े चम्मच शुद्ध मेपल सिरप, क्रश किए हुए कुछ तुलसी के पत्ते
सबसे पहले एक ब्लेंडर में कुछ सामग्री डाले- नींबू का रस, पानी, मेपल सिरप और तुलसी के पत्ते.
एक और बेसिल लेमोनेड की रेसिपी जानते हैं. आवश्यक सामग्री- 1/4 कप नींबू का रस, 2 कप पानी, 3 खजूर और क्रश किए हुए कुछ तुलसी के पत्ते.
सबसे पहले क्रश किए हुए कुछ तुलसी की पत्तियां ले लें और उसे पानी में अच्छे से मिलाएं.
इसमें नींबू का रस, 2 अन्य कप पानी, टुकड़ों में खजूर डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.
इस बेसिल लेमोनेड को भी फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और थोड़ी देर में सर्व करें.
नोट- इस पेय को पीने या इस्केमाल करने से पहले डॉक्टर या अपने सलाहकार से सलाह ले लें, हम केवल सामान्य जानकारी के तहत पेय को बनाने की विधि बता रहे हैं.