बेसिल लेमोनेड कर देगा दिमाग ठंडा

Padma Shree Shubham
Jun 10, 2024

तुलसी और नींबू

तुलसी और नींबू के इस्तेमाल से यह पहला लेमोनेड बना सकते हैं जो कि बेहद ही रिफ्रेशिंग होता है.

लेमोनेड बनाने की विधि

लेमोनेड बनाने की विधि जानें- आवश्यक सामग्री- 1/4 कप नींबू का रस, 2 कप पानी, 3 बड़े चम्मच शुद्ध मेपल सिरप, क्रश किए हुए कुछ तुलसी के पत्ते

नींबू का रस

सबसे पहले एक ब्लेंडर में कुछ सामग्री डाले- नींबू का रस, पानी, मेपल सिरप और तुलसी के पत्ते.

आवश्यक सामग्री

एक और बेसिल लेमोनेड की रेसिपी जानते हैं. आवश्यक सामग्री- 1/4 कप नींबू का रस, 2 कप पानी, 3 खजूर और क्रश किए हुए कुछ तुलसी के पत्ते.

क्रश किए हुए कुछ तुलसी

सबसे पहले क्रश किए हुए कुछ तुलसी की पत्तियां ले लें और उसे पानी में अच्छे से मिलाएं.

नींबू का रस

इसमें नींबू का रस, 2 अन्य कप पानी, टुकड़ों में खजूर डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.

बेसिल लेमोनेड

इस बेसिल लेमोनेड को भी फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और थोड़ी देर में सर्व करें.

डिस्क्लेमर

नोट- इस पेय को पीने या इस्केमाल करने से पहले डॉक्टर या अपने सलाहकार से सलाह ले लें, हम केवल सामान्य जानकारी के तहत पेय को बनाने की विधि बता रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story