आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम बहुत ही सुंदर सी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.
देहरादून में मसूरी के अलावा भी तमाम खूबसूरत जगह हैं, जोकि जन्नत से कम नहीं हैं. इसमें चकराता शामिल है.
चकराता से कुछ ही दूरी पर टाइगर फॉल भी मौजूद है. यहां अगर गए तो खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे.
यहां एक कुदरती झरना भी है, जो टाइगर फॉल के नाम से फेमस है. जहां इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा है.
इन दिनों चारों ओर हरियाली, बांज, बुरांश, देवदार आदि के पेड़ों के झुरमुट के बीच पहाड़ी से उतरता झरना खूबसूरत दिखाई देता है.
यहां पर आने वाले सैलानियों का कहना है कि जड़ी बूटियों का पानी निकलता है, जो नेचुरल और प्योर होता है.ऑक्सीजन का लेवल भी शुद्ध है.
बता दें कि टाइगर फॉल चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है. यहां काफी ऊंचाई से पानी की बौछारें गिरती हैं.
ऐसा कहा जाता है कि ऊंचाई से झरना गिरने के कारण बाघ के गुर्राने और दहाड़ने जैसी आवाज निकलती है.
यही वजह है कि इसका नाम टाइगर फॉल रखा गया. जो यहां एक बार आता है, उसका बार-बार आने का मन करता है.
देहरादून से इसकी दूरी लगभग 128 किलोमीटर दूर है. यमुना नदी के तट पर प्रकृति की गोद में चकराता गांव बसा हुआ है.
ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए चकराता में बुधेर गुफा एक बेहतरीन स्पॉट है. इसके साथ जो लोग रहस्य को जानना चाहते हैं उनके लिए भी यह बहुत अच्छी जगह है. यहां सिर्फ एडवेंचर्स के शौकीन ही जाते हैं.
स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित कुछ महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.