मसूरी और मनाली भी फेल, झरनों-बर्फीली घाटियों के लिए मशहूर उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन

Jun 11, 2024

फौरन कर लें प्लान

आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम बहुत ही सुंदर सी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.

खूबसूरत जगह

देहरादून में मसूरी के अलावा भी तमाम खूबसूरत जगह हैं, जोकि जन्नत से कम नहीं हैं. इसमें चकराता शामिल है.

टाइगर फॉल

चकराता से कुछ ही दूरी पर टाइगर फॉल भी मौजूद है. यहां अगर गए तो खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे.

कुदरती झरना

यहां एक कुदरती झरना भी है, जो टाइगर फॉल के नाम से फेमस है. जहां इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा है.

खूबसूरत झरना

इन दिनों चारों ओर हरियाली, बांज, बुरांश, देवदार आदि के पेड़ों के झुरमुट के बीच पहाड़ी से उतरता झरना खूबसूरत दिखाई देता है.

जड़ी बूटियों का पानी

यहां पर आने वाले सैलानियों का कहना है कि जड़ी बूटियों का पानी निकलता है, जो नेचुरल और प्योर होता है.ऑक्सीजन का लेवल भी शुद्ध है.

चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर

बता दें कि टाइगर फॉल चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है. यहां काफी ऊंचाई से पानी की बौछारें गिरती हैं.

बाघ के गुर्राने और दहाड़ने जैसी आवाज

ऐसा कहा जाता है कि ऊंचाई से झरना गिरने के कारण बाघ के गुर्राने और दहाड़ने जैसी आवाज निकलती है.

टाइगर फॉल

यही वजह है कि इसका नाम टाइगर फॉल रखा गया. जो यहां एक बार आता है, उसका बार-बार आने का मन करता है.

128 किलोमीटर दूर

देहरादून से इसकी दूरी लगभग 128 किलोमीटर दूर है. यमुना नदी के तट पर प्रकृति की गोद में चकराता गांव बसा हुआ है.

ट्रैकिंग और कैम्पिंग

ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए चकराता में बुधेर गुफा एक बेहतरीन स्पॉट है. इसके साथ जो लोग रहस्य को जानना चाहते हैं उनके लिए भी यह बहुत अच्छी जगह है. यहां सिर्फ एडवेंचर्स के शौकीन ही जाते हैं.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित कुछ महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story