यूपी का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे कौन, पेट्रोल खर्च से कम नहीं टोल टैक्स

Rahul Mishra
Jul 25, 2024

यूपीडा ने मांगे आवेदन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर टोल एकत्र करने के लिए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने आवेदन मांगे हैं.

बुंदेलखंड का टोल सबसे ज्यादा

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का औसत टोल शुल्क आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक की तुलना में सबसे ज्यादा है.

दूसरे पर गोरखपुर

महंगे शुल्क के मामले में इन तीनों में गोरखपुर दूसरे नंबर पर है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक तरफ का प्रति किलोमीटर औसत शुल्क 9.24 रुपये और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रति किलोमीटर औसत टोल 8.63 रुपये पड़ेगा.

सालाना 60 करोड़ रुपये टोल

इस एक्सप्रेस-वे से सालाना 60 करोड़ रुपये टोल का अनुमान लगाया गया है. वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में टोल एकत्र करने वाली कंपनी को 12 एम्बुलेंस और 12 पेट्रोल वाहन का संचालन करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

150 करोड़ का अनुमान

यहां से सालाना 150 करोड़ रुपये का टोल मिलने का अनुमान यूपीडा ने लगाया है.

कुल लंबाई

बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे की लंबाई 196 किलोमीटर है और 9.24 प्रति किलोमीटर के हिसाब से यहां टोल टैक्स 1812 रुपये के करीब बैठता है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर कुल टोल टैक्स करीब 683 रुपये है.

दो पहिए का किराया

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अगर कोई दो पहिया और तीन पहिया वाहन मालिक चलता है तो उसे एकतरफ का टोल टैक्स करीब 140 रुपये देना होगा.

चार पहिए का किराया

उसी तरह अगर कोई चार पहिया कार चालक है तो उसे एक तरफ के लिए 280 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किराया

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अगर कोई दो पहिया और तीन पहिया वाहन मालिक चलता है तो उसे एकतरफ का टोल टैक्स करीब 310 रुपये देना होगा

चार पहिया का किराया

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अगर कोई चार पहिया कार चालक है तो उसे एक तरफ के लिए 620 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अगर कोई चार पहिया कार चालक है तो उसे एक तरफ के लिए 665 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

भारी वाहन का किराया

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मल्टी एक्सल व भारी वाहन चालक को एक तरफ का किराया 3170 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story