मजदूर का बेटा रातों- रात बना सोशल मीडिया स्टार

कौन है अंकित बैयानपुरिया जिसने PM MODI के साथ लगाया झाडू, सोशल मीडिया पर बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

Sandeep Bhardwaj
Oct 01, 2023

कठिन दिनों को हथियार बनाएं

कुछ लोग हमेशा अपने कठिन दिनों को याद कर रोते हैं और कुछ लोग होते हैं जो इस कठिन दिनों को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़ जाते हैं.

हादसों से सीखें

हादसों से उबरना बहुत मुश्किल होता है. कुछ लोग हादसों से कभी नहीं उबर पाते, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन हादसों को एक सबक की तरह लेते हैं और वहां से अपनी जिंदगी की नई कहानी लिखते हैं

कौन है अंकित बैयानपुरिया?

आगे हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं. एक ऐसा लड़का जो रातों- रात सोशल मीडिया पर स्टार बन गया है. जानें कौन है अंकित बैयानपुरिया?

कहां के रहने वाले हैं अंकित?

अंकित हरियाणा सोनीपत जनपद के बैयानपुरिया गांव के रहने वाले हैं. अंकित ने जिसने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.

डिलीवरी बॉय से स्टार तक

घर की माली हालत ठीक नहीं थी और इसलिए अंकित ने मजदूरी और डिलीवरी बॉय के तौर पर भी काम किया.

पेशेवर पहलवान

अंकित ने कई सालों तक पेशेवर कुश्ती भी की है. एक दंगल के दौरान अंकित को चोट लग गई और उसके बाद उन्हें लंबे समय के लिए रिंग से दूर होना पड़ा.

कभी हार नहीं मानी

ऐसे हालात में भी अंकित ने हार नहीं मानी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है.

माता-पिता मजदूर

अंकित के माता-पिता मजदूरी करते हैं. परिवार की मदद करने के लिए अंकित ने कई नौकरियां

'75-दिन कठिन चैलेंज'

चोट के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और फिटनेस के बारे में शोध करना शुरू किया. इसी दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर '75-दिन कठिन चैलेंज' के बारे में सुना.

'75-दिन कठिन चैलेंज'

अंकित ने इस चैलेंज का 75 दिन सख्ती से पालन किया और इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.

2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

उनकी इस जर्नी के देखकर महज 28 दिनों में Instagram पर उनके 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स बन गए. आज वह सोशल मीडिया स्टार हैं.

'भगवद गीता' का सहारा

अंकित के मुताबिक 75 दिन का चैलेंज उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस लक्ष्य को पूरा करने में उन्होंने 'भगवद गीता' का सहारा लिया. इस दौरान उन्हें प्रेरणा मिली कि क्यों न औरों को भी सोशल मीडिया के जरिए फिटनेस के लिए जागरुक किया जाए और तब से अंकित अपने मिशन में लग गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story