सपने में आम-इमली जैसी चीजें खाते देखना किस बात का है संकेत

Rahul Mishra
Jun 24, 2024

सपनों का मतलब

हमारे सपने अकसर हमसे कुछ कहते है. हम जिन चीजों के बारे में ज्यादा सोचते हैं उन ही चीजों से जुड़े सपने हमें आते है. जो पैसे के बारे में सोचता है उसे सपने में पैसे दिखते है, जो यात्रा के बारे में सोचता है उसे यात्रा का ही सपने आते है.

आंवला खाना

कुछ लोग सपने में अपने आप को आवंला खाते हुए देखते है इसका अर्थ है कि हमारी धन से जुड़ी मनोकामनाए जल्द ही पूरी होंगी. अगर सपने में आप केवल आंवले को देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी कोई लालसा अधूरी रह सकती है.

अदरक खाना

सपने में अदरक खाना अच्छा माना जाता है. अदरक को सुख समृद्धि और वृद्धि का संकेत माना जाता है. सपने में अपने आप को अदरक खाते हुए देखने से आपके मान सम्‍मान में वृद्धि होती है और धन में लाभ होता है.

अनानास खाना

अनानास का अर्थ है कि आपको शुरू में किसी भी काम में मुश्किल आएंगी और बाद में आपका वही काम आसानी से हो जाएगा. आपको जल्‍द ही धन की प्राप्ति होगी और आपका कोई भी काम धन की वजह से नहीं रुकेगा.

आइसक्रीम खाना

सपने में आइसक्रीम खाने का अर्थ है कि आपका जीवन आगे भी सुख शांति से गुजरेगा और आपके सभी काम बिना किसी अड़चन के पूरे होंगे लेकिन अगर आप सपने में केवल आइसक्रीम देखें और खाएं नहीं तो आपका कोई काम आखिरी पड़ाव में पहुंचकर रुक जाएगा.

अखरोट खाना

सपने में अखरोट का दिखना खुशी की तरफ संकेत करता है. जल्‍द ही आपके घर में बच्‍चे की किलकारी गूंज सकती है. इसके अलावा अखरोट अचानक प्राप्‍त होने वाले धन के बारे में भी बताता है.

अजवाइन खाना

सपने में अजवाइन बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य को दर्शाता है. इसके साथ ही कहीं से जल्‍द ही धनलाभ भी मिल सकता है. अजवाइन अच्‍छे हाजमे को दर्शाती है और हाजमा अच्‍छा रहने पर कई बीमारियां वैसे ही आपके पास नहीं फटकतीं.

आम खाना

सपने में आम का दिखना शुभता को दर्शाता है. सपने में खुद को आम खाते हुए देखने का अर्थ धन और संतान सुख से है. आम का फल अगर पेड़ से हाथ में टपके तो बेशुमार धन-दौलत का किस्मत कनेक्शन होता है.

इमली खाना

अगर किसी महिला के सपने में इमली आती है तो यह शुभ मानी जाती है. वहीं पुरुषों के लिए भी सपने में इमली देखना अच्‍छा नहीं माना जाता है. महिलाओं को इमली दिखने का अर्थ सोना-चांदी और धन-दौलत से होता है.

VIEW ALL

Read Next Story