चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के संबंध में कई बातें बताई हैं, जिनमें कई बात से आप सहमत होंगे तो कई से नहीं. आइए जानते हैं उन विचारों को.
महिलाओं का धार्मिक होना जरूरी है. भगवान, प्रकृति और धर्म पर उसका विश्वास घर को सुरक्षित रखता है. ऐसी महिलाएं अच्छे और बुरे का अंतर आसानी से कर लेती हैं.
चाणक्य नीति के मुताबिक, जिसकी पत्नी मीठा बोलने वाली है वो भाग्यशाली है. ऐसी महिलाएं कहीं भी रहे उसके संबंध सभी से अच्छे रहते हैं और उसी से घर में खुशी रहती है.
चाणक्य नीति के मुताबिक, जो महिलाएं धन संचय करना जानती हैं. उस परिवार पर अचानक विपत्ति आती है तो उसके परिवार को हानि नहीं होती.
कलहप्रिय महिला के साथ रहने से अच्छा है उसका त्याग कर देना क्योंकि उसके साथ रहने से जीवन जहर हो जाता है. हमेशा कलह से परिवार का माहौल बिगड़ता है.
किसी भी तरह के दान को अपनी पत्नी से गुप्त रखें. कई बार आपकी पत्नी दान पर किए गए खर्च की दुहाई देकर आपको भला-बुरा कह सकती है.
पति को कभी भी अपने साथ हुए अपमान के बारे में नहीं बताना चाहिए क्योंकि बाद में जब पति-पत्नी के बीच छोटी बात पर ताना देने से नहीं चूकती.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पति को अपनी कमजोरी पत्नी को नहीं बतानी चाहिए. यदि आपकी पत्नी को पता चला तो अपनी बात मनवाने के लिए प्रहार करेगी.
चाणक्य नीति के मुताबिक, पत्नी को अपनी कमाई नहीं बतानी चाहिए. अगर पत्नी को पति की कमाई पता चल जाए तो उस पर अधिकार जताती है.
कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिनके आगे उन्हें न चाहते हुए सिर झुकाना पड़ता है. ये महिलाएं दया और करुणा से भरपूर होती हैं.
यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं और ज्योतिष विधाओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.