भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) देश-विदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों के टूर पैकेज को समय समय पर संचालित करता है.

Padma Shree Shubham
Jun 24, 2024

आईआरसीटीसी

इसी कड़ी में पठानकोट से स्पेशल ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर पहुंचाई जाएगी ताकि भक्त दर्शन कर पाएं.

प्रयागराज तक का टूर

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी से लेकर अयोध्या धाम और प्रयागराज तक का टूर करने का मौका मिल रहा है.

यात्रा करने का अवसर

पैकेज 8 दिन और 7 रात का होगा जिसमें भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रियों को यात्रा करने का अवसर मिल रहा है.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट

इस टूर पैकेज के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर पाएंगे.

स्टैंडर्ड कैटेगरी

इस स्पेशल ट्रेन में कुल सीट 780 हैं जिसमें से स्टैंडर्ड कैटेगरी में सीट 380 है और कंफर्ट कैटेगरी में 400.

Ayodhya Dham Yatra (NZBG38)

टूर पैकेज की विशेष बात है कि पैकेज का नाम- Ayodhya Dham Yatra (NZBG38) दिया गया है. टूर की समय अवधि क्या है- 7 रात और 8 दिन प्रस्थान कौन सी तारीख को होगी- 5 जुलाई, 2024 ट्रैवल मोड क्या है- ट्रेन

बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन कौन कौन हैं

बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन कौन कौन हैं- पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियान, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरूक्षेत्र, करनाल व पानीपत

कैटेगरी के हिसाब किराया

किराया क्या है?- टैरिफ पैसेंजर द्वारा टूर पैकेज के लिए चुनी गई कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग किराया है. 18,520 रुपये प्रति व्यक्ति पैकेज का शुरुआती किराया है.

कंफर्ट कैटेगरी

कंफर्ट कैटेगरी में डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर आपको बुकिंग करवाना होगा. जिसके लिए 22,240 रुपये पे करना होगा.

स्टैंडर्ड कैटेगरी

स्टैंडर्ड कैटेगरी में डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 18,520 रुपये होगा.

VIEW ALL

Read Next Story