मोहंद जंगल सफारी राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है , यह 820 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
इसका नाम भारत के पहले गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया था. पार्क में पौधों, जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी.
मोहंद जंगल सफारी आने वाले पार्क की प्राकृतिक सुंदरता तो देख ही सकते हैं. साथ में तेंदुए, हाथी, चित्तीदार हिरण, सांभर हिरण, भौंकने वाले हिरण, जंगली सूअर, लंगूर भी देख सकते हैं.
अब ये तो गुलदार का भी नया ठिकाना बन गया है. ये वन क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.
यहां पक्षियों की 100 से ज्यादा प्रजातियां आप देख पाएंगे. हाल के दिनों में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
आप राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की आधिकारिक वेबसाइट या मोहंद गेट प्रवेश द्वार से ऑनलाइन परमिट बुक कर सकते हैं.
मोहंद जंगल देहरादून से 25 किलोमीटर दूर है, यह आसन बैराज के पास देहरादून-सहारनपुर रोड पर स्थित है.
यहां एक दिन की यात्रा या लंबे समय तक रहने के लिए आने का प्लान कर सकते हैं. ये ऊंचे पेड़ों, पहाड़ियों और जंगल से होकर बहने वाली एक खूबसूरत जलधारा से भरा हुआ है.