झांसी में है देश का सबसे ऊंचा और डरावना किला, शाम को जाने की हिम्मत नहीं होती

Pooja Singh
Jan 01, 2025

डरावना किला

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्‍य है. ये जितना सुंदर है, उतने ही डरावने यहां के किले भी हैं.

डरते हैं लोग

पहली बार में ये किले भले ही आपको मोहित कर दें, पर सच्‍चाई ये है कि अब लोग यहां जाने से डरते हैं.

झांसी का किला

ऐसा ही उत्तर प्रदेश के झांसी में भी एक किला है, जो झांसी फोर्ट (झांसी का किला) के नाम से मशहूर है.

किसने कराया निर्माण?

इसका निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा बीर सिंह देव ने करवाया था. यह किला भारत का सबसे बड़ा और ऊंचा किला है.

रानी लक्ष्मीबाई

किले में रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी कई जगहें हैं. किले में रानी लक्ष्मीबाई का छलांग स्थल भी है. यहां एक कुआं है जिसका पानी कभी नहीं सूखता.

डरावनी कहानी

जिस तरह झांसी फोर्ट अपनी वीरता की कहानी बयां करता है, ठीक वैसे ही ये किला डरावनी कहानियों के लिए भी फेमस है.

फोर्ट में आत्‍माएं

कहा जाता है कि सूरज ढलते ही यहां लोगों के चीखने चिल्‍लाने की आवाजें आती हैं. आसपास रहने वालों की मानें तो फोर्ट में आत्‍माएं नृत्य करती हैं.

सच या झूठ

ये सच है या नहीं कोई नहीं जानता, लेकिन यहां होने वाली घटनाओं के बाद लोगों ने यहां जाना कम कर दिया है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें लोक कथाओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और AI द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story